पुलिस ने टावर से चोरी करने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पूछताछ में 11 चोरियों का हुआ खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 11:44 AM (IST)

करनालः जिले की पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ ने चोरी की विभिन्न वारदातों को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताठ में इन चोरों ने चोरी की 11 वारदातों को कबूल किया है। ये चोर एयरटेल टावर के ब्रॉडबैंड यूनिट के पार्ट्स को चोरी किया करते थे।

करनाल पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ को गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकद 130000 रुपये मिले। जिसे पुलिस द्वारा बरामद किए कर लिया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों की पहचान  रोहित, मंदीप, भीम सिंह निग्धु, आरिफ मोहम्मद  और मोहम्मद नाजिम के रूप में हुई है। इन  आरोपियों को  असंध और अलवर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से नगद 130000 रुपए और चोरी के दौरान प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

आपको बता दें कि इन आरोपियों ने 11 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। आरोपी एयरटेल टावर के ब्रॉडबैंड यूनिट के पार्ट्स को चोरी करके बेचा करते थे। आरोपियों ने करनाल के थाना निसिंग और सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। जिस संबंध में थाना निसिंग और सदर में चोरी के मुकदमे दर्ज किए गए थे। पुलिस ने पूछताछ के दौरान  जांच में पाया कि आरोपी नशा पूर्ति के लिए चोरी करते हैं। सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इन्होंने हरियाणा के अलग अलग जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया हुआ है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static