अश्लील वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल, पुलिस ने ऐसे किया काबू

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 09:24 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): फर्जी तरीके से अश्लील वीडियो बनाकर ठगी करने के आरोप में साइबर थाना दक्षिण की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान समीर निवासी गांव रघुनाथपुरा जिला सीकर (राजस्थान), रूप किशोर निवासी श्री खाटू श्याम जिला सीकर (राजस्थान), श्रवण निवासी कंवरपुरा जिला सीकर (राजस्थान) व मनोज निवासी मुंडवाड़ा जिला सीकर (राजस्थान) के रूप में हुई। पुलिस ने चारों आरोपियों को शुक्रवार राजस्थान के सीकर से गिरफ्तार किया था। शनिवार को पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। फरार चल रहे जालसाजों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि ठगी के रुपयों के लिए समीर व श्रवण का बैंक खाता प्रयोग हुआ। आरोपी रूप किशोर व मनोज ने यह बैंक खाते जालसाजों को उपलब्ध करवाए थे। बैंक खाता उपलब्ध करवाने के लिए आरोपी श्रवण, समीर व रूप किशोर को 03 हजार रुपए तथा आरोपी मनोज को 06 हजार रुपए मिले थे।

 

बता दें कि एक अक्टूबर 2024 को साइबर थाना दक्षिण में गुरुग्राम पुलिस को फर्जी अश्लील वीडियों बनाई गई। वीडियो पीड़ित को भेजकर वायरल करनी धमकी दी गई। उसके एवज में एक लाख 20 हजार रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static