केंद्र सरकार का पुतला फूंक रहे किसान नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 08:10 AM (IST)

भिवानी (ब्यूरो) : अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर केंद्र सरकार के पुतला दहन कार्यक्रम दौरान किसान सभा के नेताओं बहल से बलबीर ठाकन, कालोद से दयानंद पूनिया व मिरान से कर्ण सिंह जैनावास व अन्य किसान नेताओं की गिरफ्तारी की घोर निंदा की गई तथा सरकार व जिला प्रशासन से उनकी जल्द रिहाई की मांग की गई। सरकार व जिला प्रशासन को चेताते हुए किसानों ने कहा कि अगर किसानों के खिलाफ अडय़िल रवैया नहीं छोड़ा तो किसान सभा बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होगी। 

किसान सभा राज्य उपाध्यक्ष मास्टर शेर सिंह व जिला प्रधान करतार ग्रेवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि किसान-मजदूर कठिन दौर से गुजर रहे हैं। मंडियों में बाजरा, कपास, मूंग आदि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर न खरीदने से किसान तंग आकर औने-पौने दामों पर फसल बेचने को मजबूर हैं। ट्यूबवैलों के नए कनैक्शन पैसा भरने के बाद भी नहीं दिए जा रहे। किसानों के ऊपर 3 काले कानून जबरदस्ती थोप दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static