नशा तस्करी मामले में पुलिस ने मां और बेटे को रंगे हाथों पकड़ा (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2018 - 09:15 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह): सिरसा ​में स्मैक और ​​हेरोइन जैसा खतरनाक नशा सप्लाई करने के जुर्म में ​एक महिला ​और ​उसके बेटे को ​रंगेहाथ पुलिस ने गिरफ्तार ​किया है। ​पुलिस को ​जानकारी ​मिली कि ​हेरोइन की सप्लाई की जा रही है। ​पुलिस ने ​तुरंत एक टीम तैयार करते हुए कीर्तिनगर मोहल्ले में जाल बिछा दिया।​ पुलिस ने जांच शुरू की  तो ​एक गाड़ी में से​ ढाई लाख रुपए से अधिक की 53 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने गाड़ी सहित दोनों को ​गिरफ्तार कर लिया और केस दर्ज करते हुए महिला को जेल भेज दिया है। जबकि उसके बेटे को रिमांड पर लिया है।

​वहीं, इस मामले में एएसपी नरेंदर बिजारनिया ने बताया कि नशा बेचने वाली मां को पुलिस ने तुरंत जेल भेज दिया जबकि उसके बेटे को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि महिला एक डिपो होल्डर ​है। वो राशन वितरण करने से साथ साथ ​हेरोइन​ जैसा नशा बेचने का काम करती है। जबकि इस महिला का बड़ा बेटा पहले से ही नशा तस्करी के मामले में जेल में बंद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static