पुलिस ने सोलर कंट्रोलर चुराने वाले आरोपी को किया काबू, कई वारदातों का हुआ खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 08:39 AM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार जिले में पुलिस टीम ने खेतों से सोलर पैनल कंट्रोलर चोरी करने के मामले में आरोपी भैणी बादशाहपुर निवासी पवन कुमार उर्फ गोला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने थाना क्षेत्र उकलाना, बरवाला और अग्रोहा और जिला फतेहाबाद के खेतों से सोलर पैनल कंट्रोलर चोरी की कई वारदातें कबूल की है।


पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह ने बताया कि थाना बरवाला में गांव खेदड़ निवासी कृष्ण कुमार ने उसके खेत से सोलर पैनल कंट्रोलर चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। शिकायत में कृष्ण कुमार ने बताया कि मैं खेती बाड़ी का काम करता हूं। 16.12.2022 को अज्ञात चोर मेरे खेत से सोलर पैनल कंट्रोलर चोरी करके ले गया। शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर आरोपी पवन उर्फ गोला को गिरफ्तार किया गया है।

12 वीं पास आरोपी पवन उर्फ गोला

आरोपी पवन उर्फ गोला 12 वीं पास है और खेती बाड़ी का काम करता है। उसने साल 2022 में तीन महीने के लिए सोलर पैनल लगाने के लिए वी-टच कम्पनी फतेहाबाद में काम किया था। वहां से यह गलत संगत में रहने के कारण नशा करने लग गया। आरोपी को नशे की पूर्ति के लिए घर से कोई पैसा नहीं मिलता था जिसकी पूर्ति के लिए आरोपी ने सोलर पैनल के कंट्रोलर चोरी करने का प्लान बनाया, क्योंकि सोलर पैनल कंट्रोलर के बारे में आरोपी जानकारी रखता है। जिसको बेचने में अच्छे पैसे मिल जाते है। आरोपी ने 16.12.2022 की रात को खेदड़ से भैणी बादशाहापुर सड़क के साथ लगते खेत से मोटरसाईकल सौर ऊर्जा शक्ति कम्पनी का एक कंट्रोलर प्लास से खोल कर चोरी किया। आरोपी ने खेत से चोरी किया सोलर कंट्रोलर गंगानगर राजस्थान में एक दुकान पर बेच दिया। वहीं पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने इस वारदात के अलावा भी थाना क्षेत्र उकलाना, बरवाला, अग्रोहा और जिला फतेहाबाद के खेतों से सोलर पैनल कंट्रोलर चोरी किए है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static