चालान काटने के बावजूद पुलिस पर थप्पड़ मारने का आरोप, पीड़ित द्वारा बनाया गया वीडियो वायरल
punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 10:14 PM (IST)

यमुनानगरः जनपद में पुलिस कर्मियों से युवक के बहस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक एक पुलिस कर्मी से कह रहा है कि आपने थप्पड़ क्यों मारा। युवक के सवालों को सुन झल्लाए पुलिस कर्मी ने कहा कि जाओ जो करना है कर लो। इसके बाद पुलिसकर्मी का मोबाइल फोन छीनने का असफल प्रयास करता है।
वायरल वीडियो सहारनपुर रोड का बताया जा रहा है। जहां पर चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी पर बाइक सवार युवक ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। जिसका वीडियो भी युवक द्वारा बनाया गया है। वीडियो में बाइक चालक बार-बार पुलिस कर्मी को कह रहा है कि आप ने चालान कर दिया ठीक है, लेकिन थप्पड़ क्यों मारा। पुलिस कर्मी कुछ नहीं बोलता और वीडियो बना रहे व्यक्ति से मोबाइल छीनने का प्रयास करता है। जिस व्यक्ति की यह वीडियो है, उसने अभी मामले की शिकायत नहीं की है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
नोट-वायरल वीडियो की पुष्टि पंजाब केसरी नहीं करता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)