मोस्ट वांटेड अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 08:16 PM (IST)

पुन्हाना, (ब्यूरो): उपमंडल के गांव सिरौली में पुलिस द्वारा मोस्ट वांटेड अपराधी की तलाश में जाना, उस समय भारी पड़  गया जब पुलिस की टीम गांव में अपराधी को पकड़ने पहुंची और अपराधी के परिजनों ने पुलिस पर जहां फायरिंग की वहीं, पथराव कर गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए। इस दौरान चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


पुन्हाना थाना प्रभारी के अनुसार आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि तावडू थाने से एक मामले में फरार चल रहे मोस्ट वांटेड अपराधी जाहुल पुत्र जफरू निवासी सिरौली अपने गांव के एक छत पर लेट रहा है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर रेड मारी गई तो पुलिस को देखते ही आरोपी जाहुल व उसके भाई सकील ने पुलिस पर देसी कट्टे से फायर कर दिया। जिससे पुलिसकर्मी बाल बाल बचे। इसके बाद जाहुल के पिता जफरू व परिवार की महिलाओं ने पुलिस पर पथराव चालू कर दीया। जिससे चार पुलिसकर्मी महिपाल, नवीन, प्रदीप व अकबर पथराव में गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार आरोपी राहुल, शकील, जफरू व 45 अन्य महिलाओं के खिलाफ भादस की धारा 332, 353, 186, 307, 506, 34, 25-54-59 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static