व्हाट्सएप के माध्यम से होता था गंदा काम, 2 युवतियों समेत दलाल गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 04:39 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो) : व्हाट्सएप के जरिए सेक्स रैकेट चलाने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड कर देह व्यापार में शामिल दो युवतियों व एक दलाल को काबू किया है। आरोपी दलाल व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर ग्राहकों से रेट तय कर लेता था और कैब के जरिए ग्राहकों के पास लड़कियां भेजता था। पुलिस ने सेक्टर-40 थाने में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

एसीपी हैडक्वार्टर ने सूचना के आधार पर सेक्टर-30 के जलवायु विहार में रेड की थी। यहां से एक कैब में मौजूद दो युवतियों को काबू किया। पकड़ी गई युवतियों में से एक पश्चिम बंगाल की रहने वाली है जबकि दूसरी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। पुलिस ने दोनों युवतियों को काबू करने के साथ ही मौके पर ही दलाल को काबू कर लिया। आरोपी दलाल की पहचान गांव तिघरा के रहने वाले प्रकाश चौधरी के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी व्हाट्सएप के जरिए पूरे रैकेट को चला रहा था। आरोपी व्हाट्सप पर ही ग्राहकों से डील करता था और कैब के जरिए वह लड़कियों को ग्राहकों तक भेजता था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह करीब एक सप्ताह से यह धंधा कर रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें थाने से ही जमानत दे दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

Recommended News

static