अब गलत दिशा में चलाया वाहन तो दर्ज होगी FIR, साल 2025 में 2 लाख से ज्यादा वाहनों के काटे गए चालान
punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 06:01 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): अगर आप भी गलत दिशा में वाहन चलाते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आपकी यह छोटी सी गलती आपको बड़ी मुसीबत में डाल दे। अब गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी कर ली है। पुलिस ने गलत दिशा में वाहन चलाने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो साल 2025 में गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 2 लाख से अधिक वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
डीसीपी राजेश मोहन के मुताबिक, इस कार्रवाई पर निगरानी के लिए एसीपी ट्रैफिक मुख्यालय सत्यपाल यादव की ड्यूटी लगाई गई है। साल 2025 में शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं हाईवे पर विशेष निगरानी रखते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रभावी गुरुग्राम पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए रांग साइड ड्राइविंग करने वाले कुल 2,03,936 वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए गए। यह आंकड़ा दर्शाता है कि गलत दिशा में वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण बना हुआ है, जिस पर नियंत्रण आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम पुलिस का मुख्य उद्देश्य शहर में यातायात का संचालन व्यवस्थित एवं सुगम बनाना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और आम नागरिक सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। गलत लेन में वाहन चलाना, अचानक लेन बदलना एवं रोंग साइड ड्राइविंग न केवल स्वयं चालक के लिए, बल्कि अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए भी जानलेवा है। यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा निरंतर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत ट्रक यूनियन के प्रधानों एवं ड्राइवरों, कंपनियों के कर्मचारियों व ड्राइवरों, बस चालकों, स्कूल बस ड्राइवरों तथा ऑटो-रिक्शा चालकों के लिए यातायात जागरूकता पाठशालाएं आयोजित की जा रही हैं, ताकि उन्हें नियमों की जानकारी देकर सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया जा सके।