पुलिस ने हजारों लोगों को ठगने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन आरोपी काबू
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 10:46 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): पुलिस ने ऑनलाइन पार्ट टाइम नौकरी दिलाने का झांसा देकर 11 हजार लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। वहीं दिल्ली,गुरुग्राम और फतेहाबाद से तीन ठगों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी ऑफशोर, क्रिप्टो, रेजरपे और अन्य ऐप्स की मदद से भेजते थे।
बता दें कि आरोपी चीन में बनाई अमेजन की फर्जी वेबसाइट के जरिये मोटी कमाई कर रहे थे। गिरोह सरगना चीन और दुबई के जरिए जॉर्जिया से गिरोह चला रहा है। दिल्ली पुलिस के द्वारा इस मामले में कार्रवाई की गई और फतेहाबाद के संदीप महला नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने ठगी गई करोड़ों की रकम को सात कंपनियों में ट्रांसफर किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)