पुलिस ने पकड़ा गाड़ी नहीं डीजल लूटने वाला इंटरस्टेट गिरोह
punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 11:23 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अब तक आपने हाइवे पर गाड़ियों की लूट की वारदात को सुनी होगी, लेकिन गुड़गांव पुलिस ने एक ऐसे इंटर स्टेट गिरोह को पकड़ा है जो गाड़ी नहीं बल्कि उनके टैंक में मौजूद डीजल लूटते थे। हथियार के बल पर यह उन ट्रकों को निशाना बनाते थे जो लंबी दूरी का सफर तय करते थे।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
इन ट्रकों में से डीजल को वह एक मशीन के जरिए निकाल लेते थे और बेचते थे। केएमपी और केजीपी पर इन लोगों ने पिछले करीब दो साल से आतंक मचाया हुआ था। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से एक गाड़ी बरामद की है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।एसीपी क्राइम वरुण दहिया की मानें तो एक ड्राइवर ने बिलासपुर थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि केएमपी पर गाड़ी में सवार होकर आए कुछ युवकों ने उन्हें हथियार के बल पर टॉर्चर किया और उनके ट्रक से करीब 400 लीटर डीजल निकाल लिया। वह अपने ट्रक को साइड में खड़ा करके साेए हुए थे।
इन बदमाशों ने उनके एक अन्य साथी के ट्रक से भी करीब 400 लीटर डीजल निकाल लिया। इस पर पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज कर जांच के लिए अपराध शाखा मानेसर को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली के रहने वाले आबिद अली, खालिद सहित गाजियाबाद के रहने वाले फिरोज व औरंगजेब को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह दो साल से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसमें आरोपी खालिद पर पहले भी लूट व चोरी के एक दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं।
मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किए जाएंगे। इसके साथ ही उन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा जो इन आरोपियों से डीजल खरीदते थे।