पुलिस ने शराब से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी, आरोपी काबू

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 09:17 AM (IST)

रेवाड़ी महेंद्र भारती) : रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शराब से भरी एक पिकअप गाड़ी को कब्जे में लिया है। इसके साथ ही तस्करी कर शराब ले जा रहे चालक को भी काबू किया है। उसकी पहचान संगवाड़ी निवासी धर्मेन्द्र के रूप में हुई है। आरोपित के खिलाफ मॉडल टाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी सतेन्द्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक पिकअप गाड़ी में शराब भरकर तस्करी के लिए जा रही है। सूचना के तुरंत बाद एक टीम गठित कर घेराबंदी की गई और पिकअप गाड़ी को पुलिस लाइन के ठीक पास एनएच-71 फ्लाईओवर के पास कब्जे में लिया गया। पिकअप से 57 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर की बरामद हुई है। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपित पिकअप चालक धर्मेन्द्र को काबू कर लिया है। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मिली सूचना के अनुसार अवैध शराब झज्जर से रेवाड़ी लाई जा रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

Recommended News

static