पुलिस ने रेवा़ड़ी में भैंसों से भरा ट्रक पकड़ा, दो आरोपियों को किया काबू
punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 10:20 AM (IST)
रेवाडी़ : रेवाड़ी जिले में पुलिस ने दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भैंस से भरे एक ट्रक को काबू कर लिया है। पुलिस ने ट्रक चालक व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि एक ट्रक जयपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाला है। जिसमें निर्ममता से भैंस भरी हुई है। पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद एक ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने टॉर्च के जरिए चालक को रुकने का इशारा किया। नाकाबंदी से आगे चालक ने ट्रक को रोका। पुलिस ने ट्रक को चैक किया तो उसमें बीच में फट्टे लगाकर ठूंस-ठूंस कर क्रूरता से 40 भैंसे भरी हुई थी।
वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गाड़ी में भैसें जयपुर के हाउंसिंग बोर्ड शास्त्री नगर निवासी गाड़ी मालिक जावेद ने खरीदकर गाड़ी में भरवाकर यूपी के गाजियाबाद जिले के डासना लेकर जाने के लिए कहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)