हाईटेक चोर की करतूत: रिक्शा-ऑटो से करता था रेकी, कई होटलों में कर चुका है चोरी
punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 12:28 PM (IST)

करनाल: हरियाणा की करनाल पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो देश के अलग-अलग तीन सितारा, 5 सितारा, 7 सितारा होटलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था। चोर का नाम जयेस रावजी सेजपाल जो गुजरात का रहने वाला है। उसे रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। इस चोर ने करनाल के 5 सितारा होटल नूर महल में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था ।
चोर ऑनलाइन मैच में सट्टा लगाने का आदि था और अय्याशी करने का भी शौकीन था। इस चोर ने करनाल में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद नागपुर में भी एक होटल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा मुंबई, कोलकाता, जालंधर, आगरा, जयपुर, हैदराबाद, रायपुर, उदयपुर, नागपुर, चंडीगढ़, विशाखापटनम जैसे शहरों में भी चोरी कर चुका है। ये चोर 23 साल यानी 2000 से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। चोरी करने से पहले ये शातिर शुरू में मुंबई में 5 सितारा होटल में भी काम कर चुका है और उसके बाद से इसने चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया।