जब थाने पहुंचकर पुलिस कमिश्नर ने खंगालना शुरू किए रजिस्टर तो पुलिसकर्मियों का हुआ ये हाल

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 08:52 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने अचानक बादशाहपुर थाना पहुंचकर निरीक्षण किया। वहीं जनता की समस्या का जल्द समाधान करने व क्षेत्र में सुव्यस्थित कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस कमिश्नर ने रात के समय थाना में आए शिकायतकर्ताओं से भी बातचीत की और उनकी समस्या को जानते हुए पुलिस कार्यों के प्रति फीडबैक लिया। उन्होंने थाने में मौजूद कर्मचारियों से उनकी दिनचर्या व काम करने के तरीके के बारे में जायजा लिया। वहीं मौजूद राइडर्स से उनके बीट के क्राइम और क्रिमिनल की जानकारी भी ली। 

 

इस अवसर पर डीसीपी साउथ हितेश यादव ने एरिया में होने वाली चोरी व क्राइम के बारे में पुलिस कमिश्नर को जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी को कर्मचारियों की डेली कार्य करने व अन्य गतिविधि के लिए एक रजिस्टर मेंटेन करने के भी आदेश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static