पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर की छापेमारी, 3 युवकों से गांजा व शराब की बरामद
punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 12:21 PM (IST)

रोहतक : पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए अवैध धंधा करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट, आबकारी अधिनियम व जुआ अधिनियम के तहत अलग-अलग मामले दर्ज कर कार्रवाई की हैं। प्रभारी थाना कलानौर एस. आई. सत्यवान नेबताया कि गांव बनियानी की फिरनी की तरफ से पैदल आ रहे व्यक्ति को शक के आधार पर काबू किया गया जिसकी पहचान जयबीर पूृत्र तुलसीराम निवासी बनियानी रोहतक के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से 80 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
कहीं एक अन्य मामले में मुख्य सिपाही अचल के नेतृत्व में टीम ने गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शिव वैष्णो ढाबा ब्राह्मणवास बाइंपास के पास से अमित पुत्र सतबीर निवासी गंगाना (सोनीपत) को अवैध रूप से शराब बंचते हुए काबू किया। आरोपी से 12 बोतल देसी शराब बरामद हुई। एक और मामले में मुख्य सिपाही मंजीत के नेतृत्व में थाना आर्य नगर की टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पटेल नगर के पास गली से राहुल पृत्र राजेश निवासी पटेल नगर रोहतक को सावर्जनिक जगह पर सट्टा खाईवाली करते हुए 4 काबू किया है जिससे सटूटे में दाव पर लगे 960 रुपए बरामद हुए हैं।