शराब तस्करों पर पुलिस का निरंतर शिकंजा, 3 आरोपियों के कब्जे से 5120 रुपए सट्टा राशि बरामद

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 11:57 AM (IST)

कैथल (सुखविंद्र) : सट्टा खाईवाली के अवैध धंधे में लिप्त सटोरियों तथा शराब तस्करों पर एस.पी. लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा शिकंजा कसते हुए अलग-अलग मामलों में 3 आरोपी काबू किए गए हैं। जिनके कब्जे से 5120 रुपए सट्टा राशि तथा 35 बोतल देशी शराब बरामद की गई है। सी.आई.ए.-2 पुलिस के हेडकांस्टेबल प्रभात की टीम सांयकालीन गश्त के दौरान सिरटा रोड़ बाईपास पहुंची, तो वहां पर पहले से मौजूद ई.एच.सी. लखविंद्र सिंह ने उनको सूचना दी कि एक व्यक्ति स्ट्रीट लाईट रोशनी में सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहा है, जिसे दबिश देकर काबू किया जा सकता है।

आरोपी विनोद कुमार पुत्र अच्छे लाल निवासी दयानंद कालोनी कैथल को रंगे हाथों काबू कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से 5120 रुपए सट्टा राशि बरामद कर थाना शहर में मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।एक अन्य मामले में पुलिस चौकी अनाज मंडी के हैडकांस्टेबल शमशेर की टीम दोपहर की गश्त दौरान माडल टाऊन जींद रोड़ कैथल पहुंची, जहां उन्हें गुप्त जानकारी मिली कि सिकंदर निवासी नजदीक माता मंदिर न्यू अनाज मंडी कैथल अपनी दुकान में ठेका शराब बेचने का अवैध धंधा करता है।

पुलिस द्वारा दुकान से प्लास्टिक कट्टा लेकर निकल रहे संदिग्ध सिकंदर को काबू कर लिया गया, जिसके कट्टे से 24 बोतल ठेका शराब देशी बरामद हुई।तीसरे मामले में थाना कलायत पुलिस के एच.सी. सतीश की टीम द्वारा गांव बालू क्षेत्र से आरोपी महाबीर निवासी गादड़ पट्टी बालू को काबू किया गया, जो कंधे पर प्लास्टिक कट्टा लिए हुए था। कट्टे से 11 बोतल देशी शराब बरामद हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static