पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, 1 किलो 50 ग्राम अफीम सहित आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 03:59 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही की गई। इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान गांव हिजरावां कलां के नजदीक से मोटरसाइकिल सवार एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 50 ग्राम अफीम बरामद की है। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम जसवंत सिंह निवासी बीराबदी बताया है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर असली सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।

डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि एंटी नारकोटिक पुलिस टीम एसआई किशोरी लाल के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर नागपुर रोड, हिजरावां कलां के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान फतेहाबाद की ओर से मोटरसाइकिल पर आ रहा एक युवक सामने पुलिस को देखकर घबरा गया और बाइक को रोक कर वापस मोडऩे की कोशिश करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर युवक को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 किलो 50 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह अफीम टिकरी बॉर्डर से राजस्थान के एक व्यक्ति से खरीदकर लाया है। डीएसपी ने बताया कि अफीम सप्लायर की धरपकड़ के लिए आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static