पुलिस क्राइम यूनिट की टीम ने 50,000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार(VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 09:06 AM (IST)

करनाल(केसी आर्या): बीती रात करनाल पुलिस की क्राइम यूनिट एंटी स्नेचिंग टीम ने आवर्धन नहर पुल मेरठ रोड करनाल के पास 50,000 की इनामी राशि वाला एक शातिर बदमाश को काबू कर लिया। जिसके पास से एक संदिग्ध बैग मिला, जिसमें से पुलिस ने नाजायज असला बरामद किया। पुलिस द्वारा बैग की तलाशी लेने पर एक पिस्तौल 9 mm, 5 पिस्तौल 315 बोर और दो पिस्तौल 12 बोर के बरामद किए सभी अवैध पिस्तौले लोडिड थी। इन सभी में 11 जिंदा रौंद थे।  
PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि करनाल पुलिस क्राइम यूनिट की टीम ने बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है। एक इनामी बदमाश जिसके ऊपर 50000 का इनाम भी रखा हुआ है और आरोपी के खिलाफ हत्या के कई मामले पहले से ही दूसरे जिलों में दर्ज है। पूछताछ के दौरान यह भी पाया है कि आरोपी बदमाश हथियार लेकर यूपी से आया था और उसने रात को अपने गांव चुलकाना में पहुंचकर अपने ही गांव के एक व्यक्ति की हत्या करनी थी। पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ी वारदात होने से टल गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static