खेतों में पड़ी मिली पुलिसकर्मी की नग्र लाश, हत्या की आशंका, जांच जारी
punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 03:49 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के गांव अकबरपुर बरोटा के खेतों में एक पुलिस कर्मचारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस कर्मचारी का शव नग्न अवस्था में मिला है। पुलिस कर्मचारी एसआई के पद पर तैनात था और सोनीपत में पुलिस लाइन में कैशियर का काम करता था। सूचना मिलने पर कुंडली थाना प्रभारी एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई भिजवा दिया है।
मृतक पुलिस कर्मी राजवीर हरियाणा पुलिस में एएसआई था और पुलिस लाइन में कैशियर की पोस्ट पर तैनात था। राजवीर का शव नग्न अवस्था ने उसके ही अकबरपुर बरोटा के खेतों में मिला है। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
सरपंच रतन सिंह ने बताया कि सूचना के बाद उसके परिवार और पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं सोनीपत डीएसपी रविंद्र ने बताया कि मामले में हर पहलू पर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा।