पुलिस को मिली कामयाबी, नामी चोरों को पकड़ा, बड़े खुलासे होने की उम्मीद

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 10:03 PM (IST)

होडल(हरीओम): शहर के बाजार स्थित पांच दुकानों में तीन दिन पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए अप पुलिस अधीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल  की रात्रि को शहर के अग्रसैन चौक व चरण सिंह चौक स्थित मार्केट दुकानों के शटर तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा रुपए तथा करियाने का सामान चोरी किया था।

इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों को सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों से शहर में चोरी की अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Related News

static