पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, जुआ और सट्टा के तीन मामलों में 13 आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए नकदी बरामद
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 05:02 PM (IST)

पलवल(रुस्तम): शहर की पुलिस ने जुआ और सट्टा खेलने वाले के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है। इस दौरान तीन मामलों में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से 1 लाख 48 हजार 530 रुपए बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
सीआईए पलवल प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद इलियास की टीम में तैनात हेड कांस्टेबल साहुद ने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर न्यू कॉलोनी पलवल मे स्नूकर पॉइंट से 6 आरोपियों को कैंप कॉलोनी निवासी अमित, न्यू कॉलोनी निवासी विशाल, आदर्श कॉलोनी निवासी ललित कुमार, कैंप कॉलोनी निवासी मनोज कुमार, जवाहर नगर निवासी चंकी एवं न्यू सोहना रोड निवासी हेमंत को ताश पत्ते एवं 139450 की जुआ में लगाए रह गई। राशि सहित गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की।
इसी प्रकार दूसरे मामले में थाना शहर पुलिस ने किठ वाडी रोड शेखपुरा से सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्तों के साथ जुआ खेलते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें आदर्श कॉलोनी निवासी जगदीश मुकेश, प्रवीण निवासी सल्ला गढ़ पलवल, राहुल पुत्र मधुर श्याम एवं राहुल पुत्र रघुवीर सिंह निवासी शेखपुरा मोहल्ला पलवल एवं कृष्णा कॉलोनी निवासी जितेंद्र को जुआ में लगाई गई राशि 7800 सहित धर दबोचा है। वहीं तीसरे मामले में कैंप थाना पुलिस ने सर्वजनिक स्थान शमशाबाद पलवल से सोनू पुत्र निवासी इस्लामाबाद पलवल को सट्टा खाई करते हुए 1280 रुपए की राशि सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)