होडल में साइबर क्राइम को लेकर पुलिस ने चलाया अभियान, शिकायत के लिए जारी किया गया यह नंबर
punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 03:57 PM (IST)

होडल(हरिओम): जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के कुशल मार्गदर्शन में किसानों को जागरूक करने के लिए एक विशेष साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया है। जिसके तहत उनकी टीम लगातार किसानों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। जिससे कि किसान ऐसे साइबर ठगों से अपना बचाव कर सकें। साथ ही अपील किया गया कि किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत डायल 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाए।
बता दें कि होड़ल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किसान से साइबर ठग ऑनलाइन ट्रैक्टर बेचने का झांसा देकर एक लाख 69 हजार रुपये कि ठगी कर चुके हैं। जबकि दूसरे किसान से ऑनलाइन गाय बेचने का झांसा देकर 57 हजार की धोखाधड़ी की। जिसे देखते हुए पलवल साइबर थाना प्रभारी सत्यनारायण सिंह ने कहा कि ऐसे आरोपी पलवल पुलिस की रडार पर है। उन्हें जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।
वहीं 2022 में पलवल साइबर थाना पुलिस टीम द्वारा 49 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। जिनसे पुलिस ने वर्ष 2022 में लोगों के करीब 32 लाख रुपए बचाए। वहीं ऐसे आरोपियों से पुलिस की टीम ने ठगी के 30 लाख रुपए भी बरामद किए। वर्ष 2023 में जनवरी से अब तक पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। साथ ही उनके कब्जे से ठगी के 14 लाख रुपए बरामद हुए। वहीं लोगों के 33 लाख रुपए बैंक खातों में भी फ्रीज करवाए गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)