अंधेरे में बैठने को मजबूर हुए पुलिस कर्मचारी, 1 करोड़ रुपए का बिल नहीं भरने पर कटा कनैक्शन
punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 11:19 AM (IST)

यमुनानगर (सतीश): एक करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजली बिल बकाया होने पर बिजली निगम के अधिकारियों ने पुलिस लाइन का कनैक्शन काट दिया। जब कई घंटे तक बिजली नहीं आई तो कनैक्शन कटने का पता चला। तुरंत कर्मचारी अधिकारियों को फोन करने लगे लेकिन रात तक बात नहीं बनी थी। हालांकि अधिकारी किसी न किसी तरह कनैक्शन जुड़वाने का प्रयास करने में लगे थे। उधर कुछ पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि बहुत से कर्मचारी ऐसे हैं जोकि रूटीन में बिल देते हैं, इसके बाद भी अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते। पूरी पुलिस लाइन के बिजली बिल का बोझ कर्मचारियों पर डाला जा रहा है।
वहीं बिजली निगम के एस.डी.ओ. पंकज देशवाल ने बताया कि एक करोड़ का बिल बकाया था। कई बार नोटिस दे चुके थे और मौखिक तौर पर भी बिल भरने के लिए पुलिस अधिकारियों को कहा लेकिन अधिकारियों ने बिल नहीं भरा। इसीलिए मजबूरी में कनैक्शन काटना पड़ा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका ने चीन का निगरानी गुब्बारा मार गिराया, मलबा बरामद करने के लिए अभियान जारी

चीन ने जासूसी गुब्बारा उड़ने की रिपोर्ट पर दी प्रतिक्रिया, कहा- ये दिशा भटका नागरिक जहाज

कर्नाटक चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी और अन्नामलाई को सह प्रभारी बनाया

Magh Purnima: आज करें ये खास उपाय, जीवन में कभी नहीं देखना पड़ेगा दरिद्रता का मुंह