10 हजार किसानों पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, दिल्ली कूच करते वक्त हटाए थे बेरिकेड

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 01:49 PM (IST)

डबवाली (संदीप कुमार): नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली कूच करते वक्त हरियाणा में किसानों ने पुलिस द्वारा उन्हें रोकने के लिए लगाए बेरिकेड हटा दिए और दिल्ली के लिए रवाना हो गए। कई जगह बेरिकेट तोड़ने के साथ उन्हें नदी में फेंक दिया गया। डबवाली में भी किसान बेरिकेट को हटा दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। इसके चलते डबवाली शहर थाना पुलिस ने 10 हजार के करीब किसानों पर एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में किसी का नाम नहीं है। सभी किसानों को अज्ञात बताकर एफआईआर दर्ज की गई है।

10 thousand farmers gathered at dabwali border  4 police companies deployed

दरअसल, बीते कल हरियाणा बॉर्डर डबवाली पर काफी किसान इकट्ठे हो गए। किसान दिल्ली ना पहुंच पाए। इसके लिए पुलिस ने बेरिकेड लगाए हुए थे, लेकिन इन बेरिकेड को हटा किसान दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस बारे थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने कहा कि बेरिकेड हटाने पर 10 हजार के करीब किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static