हरियाणा में मनाया गया पुलिस शहीद दिवस, जवानों के बलिदान को याद कर दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 12:39 PM (IST)

ब्यूरोः   पूरे देश में आज पुलिस शहीद दिवस मनाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। वहीं पंचकूला अौर हरियाणा में भी शहीदी दिवस मनाया जा रहा है।

हिसार(विनोद) हिसार के पुलिस लाइन ऐरिया में शहीदी दिवस मनाया गया। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह व पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने शहीद हुए जवानों को श्रदाजलि अर्पित की गई। इस मौके पर शहीद परिवारों के  लोगों ने भाग लिया। हिसार के वरिष्ठ अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने बताया1959 में आईटीबीपी के 10 जवान शहीद हो गए थे। उनकी शहादत में देश पर केंद्र व राज्य सरकार के तहत द्वारा शहीदी दिवस देश में मनाया जाता है और आज हिसार के पुलिस लाइन मे शहीदी दिवस श्रदाजलि अर्पित की गई।   
PunjabKesari
जींद(जसमेर) जिला जींद मुख्यालय पर पुलिस लाइन परिसर में आज राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस मनाया गया जिसमें उप पुलिस महानिरीक्षक ओपी नरवाल एंव उपायुक्त डाक्टर आदित्य दहिया ने देश की रक्षा करने हुए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले शहीदों को पुष्प भेंट कर नमन किया एंव पुलिस जवानों ने भी शस्त्र झुका कर उन्हे श्रद्वांजली दि गई। इस अवसर पर अपने संबोधन में उप पुलिस महानिरीक्षक ओपी नरवाल  ने कहा कि हमें गर्व  ऐसे तमाम जवानों पर जिन्होने अपने प्राणों की परवाह ने करते हुए मातृभूमि की आन बान एंव शान के लिए उन्हे न्योछावर कर दिया।  
PunjabKesari
पलवल(दिनेश): पलवल जिला पुलिस लाइन में पुलिस शहीदी दिवस मनाया गया। ड्यूटी के दौरान अपनी शाहदत देने वाले पुलिस के शहीद जवानों को याद किया गया व शहीद स्मारक पर पुष्प व पुष्प माला अर्पित श्रृदंजलि दी गई। इस अवसर पुलिस अधीक्षक द्वारा शहीदों के परिवारों को सम्मानित भी किया गया। 

फरीदाबाद(अनिल राठी) सेक्टर 30 पुलिस लाइन में राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस मनाया गया, जहां अमर जवान ज्योति पर पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने पुष्प भेंट कर सभी शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया और उनकी याद में परेड सलामी ली। इस दौरान दर्जनों पुलिसकर्मियों ने अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित किए। पुलिस प्रवक्ता एसीपी धारणा यादव ने बताया कि जन सेवा करते हुए जो पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर शहीद हुए हैं आज उन्हें याद किया गया है पिछले 1 साल में पूरे देश के अंदर करीब 264 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं वहीं फरीदाबाद से शहीद हुए 2 पुलिसकर्मियों के परिवार को सम्मानित भी किया गया है इस बार राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस आने वाले 11 दिन तक लगातार मनाया जाएगा, इन दिनों में पुलिस फिट इंडिया मूवमेंट पर ध्यान देगी और अपने आप को फिट रखेंगे । 

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) पुलिस शहीदी स्मृति दिवस के मौके यमुनानगर में पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल की अध्यक्षता में पुलिस लाईन में पर शहीद हुए पुलिस कर्मचारियों को श्रद्धाजलि अर्पित की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static