धमकी भरा खत मिलने के बाद भी अलर्ट नहीं पुलिस, दिखी नाममात्र की सुरक्षा(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 12:38 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन अति संवेदनशील स्टेशनों में से माना जाता है। यहां पहले भारी मात्रा में RDX मिल चूका है व कई बार इस स्टेशन को उड़ाने की धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं। पत्र मिलते ही सुरक्षा बढ़ा दी जाती है। लेकिन कुछ घंटो में सुरक्षा गायब हो जाती है। 2 दिन पहले भी एक धमकी भरा पत्र रेलवे को मिला था जिसके बाद अधिकारियों ने पूरे स्टेशन को छाना भी था। लेकिन आज मीडिया ने जब देखा तो स्टेशन पर सुरक्षा का नामों निशान तक दिखाई नहीं दिया। 
PunjabKesari
यात्रियों ने बताया कि उन्हें स्टेशन पर 1 जगह सुरक्षा दिखी उसके अलावा कहीं सुरक्षा नही थी। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर भी सुरक्षा नाम की कोई चीज नही थी। जैसे-जैसे हम आगे बढ़े हमे स्टेशन खाली मिला। इसकी जानकारी हमने जीआरपी को दी, जिसके बाद जीआरपी के सब इसंपेक्टर राम बचन स्टेशन पर पहुंचे तो स्टेशन पर एक दम से सुरक्षा कर्मी अलर्ट हो गये व चेकिंग शुरू कर दी। राम बचन ने बताया कि स्टेशन पर 15 पुलिस कर्मी हथियारों के साथ तैनात किये गये हैं। लेकिन हमारे चेकिंग के दौरान सुरक्षा कहां गायब थी इसका सही जवाब वे भी नही दे सके। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static