उधार दिए रुपए वापस मांगने पर एएसआई ने एक का सिर फोड़ा
punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 07:32 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-14 थाना एरिया में उधार दिए रुपए वापस मांगने पर एएसआई ने एक व्यक्ति का सिर फोड़ दिया। आरोपी ने तैश में आकर पहले व्यक्ति के सिर पर लकड़ी का फट्टा मारा, उसके बाद कोल्ड ड्रिंक का खाली कैरेट मारा। जिसमें पीडि़त बेहोश हो गया, उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पीडि़त के परिजनों के मुताबिक, आरोपी राकेश उर्फ राका हरियाणा पुलिस में बतौर एएसआई तैनात है और पुलिस लाइन में ही रहता है। परिजनों का आरोप है कि राकेश अक्सर शराब के नशे में आता है और उनसे शराब पिलाने की मांग करता है। करीब चार महीने पहले उसने अशोक कुमार से 20 हजार रुपए उधार लिए थे। यह रुपए वापस नहीं किए। रुपए वापस मांगने पर उसने 10 हजार रुपए की और मांग की। 11 जून की रात को अशोक महरोली रोड पर बस स्टैंड पर बैठा हुआ था।
इस दौरान उसके कुछ जानकारी भी यहां थे। तभी राकेश उर्फ राका यहां आया और रुपए मांगने लगा। मना करने और पुरानी उधारी चुकाने की बात कहने पर आरोपी तैश में आ गया और पहले पास ही पड़ी लकड़ी का फट्टा मार दिया और पास ही पुलिस बूथ के बाहर रखे कोल्ड ड्रिंक के खाली कैरेट को ले आया और उसके सिर पर मार दिया जिसमें अशोक लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। इस दौरान आरोपी ने मौके से फरार होने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे घेर लिया और पुलिस को मौके पर बुलवाया। मामले में सेक्टर-14 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।