विधानसभा चुनाव 2019 से पहले अपराधियों पर नकेल कसगी पुलिस, बनाई योजना

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 05:48 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): अन्तर्राजीय अपराधों  पर रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए राजधानी दिल्ली और हरियाणा के पुलिस अधिकारीयों ने बैठक की है। बहादुरगढ़ के पीडब्लूडी रेस्ट हॉउस में अधिकारीयों ने एक दूसरे से मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची भी शेयर की है।बैठक में हरियाणा और दिल्ली के एसीपी और डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारीयों ने एक दूसरे के यंहा अपराध कर दूसरे राज्यों में छुप कर बैठे अपराधियों को पकड़ने मैं सहयोग भी माँगा है।

पुलिस अधिकारीयों अन्तर्राजीय अपराधों को सुलझाने के लिए अपराध का ब्यौरा भी आपस में साँझा किया है। इस तरह की बैठक से अपराध को रोकने और अपराधियों को पकड़ने मैं मदद मिलती है। डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भी राज्य की सीमाओं पर विशेष नाके भी लगाये जायेंगे ताकि अवैध शराब और अपराधियों को चुनावों में दखल से रोका जा सके। उन्होंने कहा की हरियाणा की सीमा दिल्ली के साथ लगती है। ऐसे में एक जगह अपराध कर अपराधी दूसरे राज्य की सीमा में छुप जाता है। लेकिन आपसी कॉर्डिनेशन के चलते अपराधी बच नहीं पाएंग।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static