जासूसी मामलाः पुलिस ने आरोपी ज्योति को कोर्ट में किया पेश, अधूरे चालान की कॉपी मिली

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 08:46 AM (IST)

हिसार: सिविल लाइन पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी ज्योति मल्होत्रा को मंगलवार को सैन्ट्रल जेल-2 से लाकर न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार की अदालत में पेश किया। कोर्ट ने उसे अधूरे चालान की कॉपी दी। उसके बाद पुलिस ने उसे फिर जेल में भेज दिया। मुकदमे की अगली सुनवाई अब 1 अक्तूबर को होगी।

पुलिस ने 14 अगस्त को कोर्ट में चालान पेश किया था। आरोपी ज्योति ने कोर्ट से चालान की कॉपी मांगी थी। तब पुलिस ने कोर्ट में एप्लीकेशन डालकर कहा था कि आरोपी ज्योति को पूर्ण चालान की कॉपी न दी जाए, जिसके बाद  अदालत ने फैसला लिया था कि आरोपी को पूर्ण चालान की कॉपी नहीं aदी जाएगी। 

आरोपी के वकील कुमार मुकेश का कहना है कि चालान चैकिंग के लिए मुकद्दमे की अगली सुनवाई अब 1 अक्तूबर को होगी। आरोपी ज्योति की पेशी वी.सी. से होगी। सनद रहे कि सिविल लाइन पुलिस ने इस संबंध में 16 मई को केस दर्ज कर न्यू अग्रसैन एक्सटेंशन कॉलोनी निवासी यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static