पुलिस ने हांसी में अपराधियों के 24 ठिकानों पर की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 10:40 PM (IST)

हांसी(संदीप): शहर में 4 आपराधिक गैंग के ठिकानों पर छापेमारी पुलिस ने 24 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में असलहा,कारतूस, हथियार और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

सिटी थाना के एडिशनल एसएचओ पवन कुमार ने बताया की आईजी श्रीकांत जाधव व एसपी मकसूद अहमद के निर्देश पर पुलिस ने यह कारवाई की। जहां गांव थुराना थाना से नवदीप उर्फ दीपक पुत्र दलबीर जाति जाट वासी थुराना के घर से 8.6 ग्राम अफीम बरामद की गई। नारनौंद में रोहतास उर्फ छोटू के घर से 2 मैगजीन व 2 जिंदा रौंद 7.65  व 2 जिंदा रौंद 12 बोर बरामद किए है। गांव थुराना में अंकित उर्फ धक्कू, के घर से 7 मैगजीन खाली, 1 जिंदा रौंद 12 बोर, 1 जिंदा रौंद पिस्टल, 1 खाली खोल 12 बोर, 1 खाली खोल 315 बोर  बरामद किए। कुल 2 रौद जिन्दा व 2 रौंद खाली बरामद हुए। इसके अतिरिक्त 22 एटीएम कार्ड व 7 मोबाईल फोन बिना सिम के भी मिले है। जिन्हें अलग से कब्जा में लिया गया। गांव नाडा से सुभाष उर्फ काला के घर से एक खुखरी नुमा चाकू बरामद किया है। फिलहाल अन्य जगहों पर पुलिस की छापेमारी जारी है। 

               (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)              

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static