करनाल के अमेरिकन स्पा सेंटर में पुलिस ने मारा छापा, मालिक सहित पकड़े गए 2 लड़के व 4 लड़कियां
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 10:45 AM (IST)
करनाल : करनाल के सेक्टर-8 में पुलिस की तरफ से एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई। ये छापेमारी करनाल के 'द अमेरिकन स्पा सेंटर' पर की गई। जहां पर लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले। इसके अलावा यहां पर आपत्तिजनक चीजें भी मिली। पुलिस ने इस स्पा सेंटर से 4 लड़कियां, 2 लड़के और मालिक को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि यहां पर लंबे समय से ये स्पा सेंटर चल रहा था, जहां पर गंदा काम होता था। इससे पहले भी करनाल में अलग-अलग जगह पर इस तरीके से स्पा सेंटर चल रहे थे, जिन्हें पुलिस की तरफ से बंद करवाया गया है। आगे भी पुलिस की तरफ से शहर के अलग-अलग सेक्टर में जहां पर स्पा सेंटर चल रहे हैं वहां पर कार्रवाई की जाएगी। ये स्पा सेंटर करनाल के सेक्टर-8 की मार्केट में चल रहा था। जहां पर और दुकानें और शोरूम भी हैं। स्पा सेंटर में गंदा काम होता था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)