पुलिस ने जुए के अड्डे पर की छापेमारी, 13 आरोपी काबू , 22 हजार नकदी बरामद
punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 05:25 PM (IST)

अंबाला(अमन): शहर की पुलिस ने पंजाबी बाग के एक मकान में जुए अड्डे पर छापेमारी की। इस दौरान चार लोगों ने पुलिस से हाथापाई की। इस मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 22 हजार 400 नकदी बरामद की है। 13 में से चार आरोपियों के खिलाफ गाली गलौज और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। बाकी आरोपियों पर गेमलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
बता दें कि महेश नगर थाना क्षेत्र इलाके के पंजाबी बाग के एक मकान में जुए का अड्डा चलाने की पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद करधान पुलिस चौकी और महेश नगर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने मकान पर छापेमारी की, जहां पवन ताश के पत्तों पर अपने साथियों के साथ जुआ खेल रहा था। पुलिस ने वहां मौजूद सभी 13 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में महेश नगर थाना प्रभारी रामपाल सिंह ने बताया कि जब पुलिस पार्टी ने छापा मारा तो पवन पंजाबी बाग, अमन, विशाल और अमित ने पुलिस पार्टी पर हमला करते हुए गाली गलौज किए। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)