पुलिस ने स्पा सेंटर पर की छापेमारी, जुआ खेलते समय 5 युवकों को पकड़ा, नकदी बरामद
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 06:57 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): पुलिस ने एडीजीपी की टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सिरसा के बरनाला रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान जुआ खेलते हुए 5 लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही उनके कब्जे नकदी बरामद हुई है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं डीएसपी साधु राम ने बताया कि आज सिरसा के विभिन्न थाने की टीमों ने मिलकर स्पा सेंटर पर छापेमारी कार्रवाई की है। इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक हालत में नहीं मिला, लेकिन युवकों को जुआ खेलते हुए नकदी सहित पकड़ा गया है। वहीं बिल्डिंग के बेसमेंट में चल रहे हुक्का बार से भी एक आरोपी को काबू किया गया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)