Farmer protest 2.0: पत्थरबाज प्रदर्शकारियों पर नकेल कसने की तैयारी, पुलिस ने वीडियो जारी कर पहचान की अपील की

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2024 - 09:42 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): पंजाब के किसान दिल्ली की कूच को लेकर शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इस दौरान सरकार और किसानों के बीच बातचीत का दौर जारी है। इधर हरियाणा पुलिस प्रदर्शनकारी किसानों पर नकेल कसने की तैयारी में है। हरियाणा पुलिस ने शम्भू बार्डर पर पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी करने वालों की तस्वीरें रिलीज कर उनकी पहचान की अपील की है।

हरियाणा पुलिस द्वारा जारी वीडियो 13 फरवरी व 14 फरवरी के दौरान का है, जब किसानों ने दिल्ली कूच की कोशिश की थी। उस दौरान एक तरफ से पुलिस किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दाग रही थी तो दूसरी तरफ से किसानों के बीच से उपद्रवी युवा पुलिस व पैरा मिलिट्री पर पत्थर फेंक रहे थे। 

पुलिस द्वारा जारी किए गए वीडियो में दिख रहा है कुछ युवा पत्थर इकट्ठा कर ला रहे हैं और उन्हें तोड़कर पुलिस के ऊपर फेंक रहे हैं। पुलिस ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि इनकी पहचान करवाने में पुलिस की मदद करें। इस मामले को लेकर ASP अंबाला पूजा डाबला ने कहा इन लोगों को पकड़वाने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा और उन्हें इनाम भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया हरियाणा पुलिस के 25 जवान इस दौरान घायल हुए हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static