पानीपत के रेस्टोरेंट में पुलिस की रेड, केबिनों में पांच कपल काबू
punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 03:56 PM (IST)

पानीपत(ब्यूरो): पानीपत पुलिस ने पानीपत में चल रहे एक रेस्टोरंट में रेड की जहां से पुलिस को पांच जोड़े- अलग-अलग कैबिनों से मिले हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हे सलारगंज गेट के पास चल रहे रेस्टोरेंट के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद यहां पर छापेमारी की गई है।
उन्होंने बताय कि यहां पर अवैध रुप से केबिन बनाए गए थे, जहां युवक युवतियों को घंटे के हिसाब से केबिन किराये पर दिये जाते थे। रेड के दौरान पकड़े गए अारोपी संदिग्ध हालात में नहीं थे. इसलिए पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है, लेकिन रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है