Kurukshetra में कई थाना प्रभारी किए इधर-उधर, विनय कुमार बने जिला के सबसे कम उम्र के SHO

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 12:56 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर) : कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक नितीश अग्रवाल ने आधा दर्जन थाना प्रभारीयों का स्थानांतरण किया है। इनमें नवनियुक्त सिटी थाना प्रभारी विनय कुमार ने पदभार संभाला है। इससे पहले विनय कुमार अपराध शाखा की आईओ विंग में कार्यरत थे। विनय कुमार कुरुक्षेत्र जिले के सबसे कम उम्र के एसएचओ हैं।

सिटी थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि उनकी मुख्य प्राथमिकता नशे को जड़ से खत्म करना और अपराध पर अंकुश लगाना है। उन्होंने जनता से इस अभियान में पुलिस का सहयोग करने का अनुरोध किया है। साथ ही, उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की।

वहीं, कृष्णा गेट थाना के नवनियुक्त एसएचओ बलजीत सिंह ने औपचारिक कार्यभार संभालने के बाद पुलिसकर्मियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की, जिसमें उन्होंने अपनी दृष्टि और अपेक्षाएँ साझा कीं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static