पीओ आरोपी को पकडऩे गई पुलिस टीम पर हमला, चार कर्मचारी घायल

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 08:04 PM (IST)

टोहाना(सुशील): राजनगर में वांछित आरोपी को पकडऩे के लिए गई पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। हमलें में चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायल कर्मियों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां दो की हालत को गंभीर देखते हुए अग्रोहा रेफर कर दिया गया। पुलिस हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

घायल पुलिस कर्मी जिले सिंह ने बताया कि पुलिस के पास सूचना आई थी कि वांछित आरोपी राजेश कुमार कॉलोनी में है, तो उनकी टीम के चार कर्मी आरोपी को पकडने के लिए गए। पुलिस की टीम ने जब आरोपी को पकडऩे का प्रयास किया तो वहां पर मौजूद महिलाओं व लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने पुलिस की वर्दी फाड़ दी और उन्हें बुरी तरह से पीटा। आरोपी को हमलावर बचाकर ले गए और उसका पर्स भी चोरी कर ले गए। फिलहाल घायल कर्मिंयों के ब्यान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static