1.28 करोड़ की चोरी का मामला, आरोपियों को पकड़ने के लिए गई पुलिस लौटी खाली हाथ
punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 11:51 AM (IST)

कैथल: शहर में सबसे बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने नेपाल गई सीआईए की टीम खाली हाथ वापस लौट आई है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए नेपाल में कई दिन डेरा जमाए रखा लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। नेपाल के स्थानीय प्रशासन से अधिकारिक तौर पर बातचीत न होने की वजह से कैथल पुलिस को वहां की स्थानीय पुलिस का पर्याप्त सहयोग भी नहीं मिल पाया। अब जिला पुलिस की ओर से नेपाल सरकार व प्रशासन से पत्राकार किया जाएगा।
जिसमें कैथल पुलिस नेपाल प्रशासन को कैथल में हुई चोरी की वारदात से अवगत करवाते हुए चोरों को पकड़ने में सहयोग मांगेगी। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस टीम दोबारा नेपाल जाएगी तो न केवल वहां का प्रशासन सहयोग करेगा बल्कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें भारत लाने में भी आसानी रहेगी। विदित रहे कि शुक्रवार 18 फरवरी की रात भाजपा नेता राव सुरेंद्र के भतीजे संजय तंवर के घर से 39.25 लाख रुपए कीमत के हीरों के जेवर, 69.90 लाख रुपए कीमत के साेने के जेवर व 20 लाख रुपए नकदी चोरी हुई थी।