''काले जादू का इलाज करवा रहा हूं'', ये बोलकर 300 दिन गायब रहा पुलिसकर्मी, अब हाईकोर्ट ने सुनाया सख्त फैसला
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 05:14 PM (IST)

चंंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा पुलिस के एक कांस्टेबल की सेवा से बर्खास्तगी को सही करार देते हुए उसकी याचिका खारिज कर दी। यह पुलिसकर्मी 300 से अधिक दिनों तक बिना अनुमति के ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा था। वहीं उसने अनुपस्थिति का कारण तांत्रिक से काले जादू के इलाज को बताया। कोर्ट ने इसे अनुशासनहीनता करार दिया और कहा कि ऐसे कर्मियों को पुलिस फोर्स में बनाए रखना संभव नहीं।
Justice जगमोहन बंसल ने फैसले में कहा कि याचिकाकर्ता एक अनुशासित बल का हिस्सा था और उसे नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। सशस्त्र बलों में अनुशासनहीन सदस्य को नहीं रखा जा सकता। नूंह निवासी कांस्टेबल अरशद ने 2012 में हरियाणा पुलिस जॉइन की थी। वर्ष 2023 में वह एक सप्ताह की छुट्टी पर गया, लेकिन छुट्टी पूरी होने के बाद ड्यूटी पर वापस नहीं लौटा। कोर्ट को बताया कि अरशद ने गैर हाजिरी को उचित ठहराने के लिए कुछ चिकित्सा दस्तावेज पेश किए, जिनमें से कुछ में काला जादू से उपचार की बात एक तांत्रिक के जरिए कही गई थी।
12 वर्षों में 42 बार रहा गैरहाजिर
इसके बाद अरशद को 1 सितंबर 2023 को निलंबित कर दिया गया। विभाग ने जांच अधिकारी नियुक्त किया, लेकिन अरशद ने जांच में शामिल नहीं हुआ। जांच अधिकारी ने उसे एक्स पार्टी दोषी ठहराया। जनवरी 2024 में उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिसमें बताया कि वह 12 साल की सेवा के दौरान 42 से अधिक बार ड्यूटी से अनुपस्थित रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)