जींद में पुलिसकर्मी की शर्मनाक हरकत, नशे में धुत ASI ने महिला के घर में घुसकर की बदतमीजी
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 05:07 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद जिले के रामराय गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जींद टेंडरी मोड़ पुलिस चौकी में तैनात एएसआई यशवीर सिंह खाण्डा पर शराब के नशे में महिला के घर में जबरन घुसने और बदतमीजी करने का गंभीर आरोप लगा है।
पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें घटना का वीडियो भी उपलब्ध बताया गया है। घटना की पूरी जानकारी के अनुसार 16 जनवरी की रात करीब 11:30 बजे यशवीर सिंह सरकारी वाहन में ड्राइवर और तीन अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। नशे की हालत में उन्होंने घर का दरवाजा जबरदस्ती खोला। उस समय घर में महिला, उसकी बहन और बच्चे मौजूद थे।
शिकायत में आरोप है कि ASI ने महिला के साथ अश्लील हरकत की और उसका हाथ पकड़कर अंदर खींचा। महिला की बेटी के साथ भी गाली-गलौज और बदतमीजी की। जब परिवार ने विरोध किया और 112 पर कॉल करके पुलिस बुलाई तथा गाड़ी को घेरा, तो ASI और उसके साथी फरार हो गए। अगले दिन सुबह ASI ने फोन कर शिकायत न करने की धमकी भी दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
वहीं जींद के पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी एएसआई यशवीर सिंह खाण्डा को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं और बताया कि जांच अगले 4-5 दिनों में पूरी कर ली जाएगी। यह घटना वर्दी की गरिमा पर सवाल उठा रही है और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है, लेकिन पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद कर रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)