तोंद वाले पुलिसकर्मियों की लगेगी क्लास, IG ने की सारी व्यवस्थाएं

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 05:37 PM (IST)

अंबाला : हरियाणा में जिन पुलिसकर्मियों की तोंद बाहर निकली हुई है, उनकी तोंद को अंदर करने के लिए उनसे स्विमिंग करवाई जाएगी, जिसकी वजह से वह फिट नजर आएंगे। 

पुलिस महानिरीक्षक सिबास कविराज ने कहा कि पुलिस कर्मियाें के लिए 21 जून के बाद 7 दिन का स्पेशल तैराकी शिविर लगेगा। कोच उन्हें तैराकी की फ्लोटिंग सिखाएंगे। फ्लोटिंग करना जब पुलिस कर्मी पूरी तरह से सीख जाएंगे तो उन्हें बेसिक सिखाई जाएगी। ये शिविर 14 दिन का होगा।

गौर रहे कि गृहमंत्री विज ने गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद को आदेश दिए थे कि जिन पुलिस कर्मियों का वजन लगातार बढ़ रहा है। ऐसे पुलिस कर्मियों को चौकी व थानों में न रखकर पुलिस लाइन में शिफ्ट करें। जब तक वह फिट नहीं होते तब तक उनसे व्यायाम कराया जा सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static