आशा वर्कर की मौत मामले में गरमाई सियायत, AAP नेत्री सरवारा ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 05:44 PM (IST)

यमुनानगर : पिछले 22 दिनों से यमुनानगर की सभी आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं। इसी बीच सोमवार को महिलाएं हरियाणा विधानसभा का घेराव करने के लिए पंचकुला जा रही थी, तभी पुलिस के साथ उनकी धक्का मुक्की हुई थी और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। आरोप है कि पुलिस की धक्का मुक्की से एक पारुल नाम की महिला की बेहोश हो गई थी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। जिसके बाद प्रदेश के सभी आशा वर्कर्स में रोष है और वे इस मौत का जिम्मेदार सरकार को बता रही हैं। अब इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है।

PunjabKesari

हरियाणा आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा की सभी-बहन बेटियों के लिए दुखद घटना है। राखी के दिन खट्टर सरकार की नीतियों और रुख की वजह से एक बहन की जान चली गयी। सरवारा ने कहा कि परिजनों के साथ हमारी संवेदना है। उन्होंने महिला की मौत का ठीकरा सरकार के सिर पर फोड़ा है और सीधे-सीधे इसका जिम्मेदार प्रदेश सरकार को बताया है। सरकार से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि आशा बहनों के साथ आखिर इतनी बेरुखी क्यों कर रही है सरकार।

PunjabKesari

बता दें कि पिछले 22 दिनों से प्रदेश की आशा वर्कर्स सरकार से मांग कर रही हैं कि उनका वेतन 26 हजार रुपये किया जाए और उनको सरकारी नौकरी का दर्जा दिया जाए। मृतका पारुल आशा वर्कर थी और पिछले 22 दिनों से संगठन के साथ अपने हक की लड़ाई लड़ रही थी। पारुल की उम्र 40 साल थी और उसके दो बच्चे हैं। मृतका का पति रिक्शा चालक है। संगठन की मांग है कि अब सरकार उनको सहायता राशि दे और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static