चार बच्चों की हत्यारोपी पूनम जज से बोली- लड़ना चाहती हूं मुकदमा...इन 2 लोगों से मिलने की जाहिर की इच्छा

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 12:01 PM (IST)

सोनीपत: गांव भावड़ में सामने आए दोहरे हत्याकांड के मामले में आरोपी पूनम को लेकर जांच तेज हो गई है। आरोपी पूनम ने मंगलवार को गोहाना की अदालत में पेशी के दौरान अपना पक्ष रखने की इच्छा जताई है।

पूनम ने जज से कहा कि वह अपने खिलाफ दर्ज मुकदमा लड़ना चाहती है। इस पर जज ने उसे आश्वस्त किया कि उसे पूरा अधिकार है हालांकि वह पुलिस रिमांड पर है और पूछताछ चल बताल रही है। उसे अदालत ने यह भी कहा कि अभी वह कानूनी अधिकार व संरक्षण के तहत अधिवक्ता ले सकती है।

 पेशी के दौरान पूनम ने अदालत में अपने पति नवीन और सास से मिल्ने की इच्छा भी जाहिर की। जज के निर्देश पर पुलिस को मुलाकात कराने के लिए कहा लेकिन ससुराल पक्ष ने मिलने में रुचि नहीं दिखाई। इससे स्पष्ट हुआ कि आरोपी से उसका परिवार पूरी तरह दूरी बनाए हुए है।

 
विशेषज्ञ ने आरोपी की मानसिक स्थिति, व्यवहार और प्रतिक्रियाओं का बारीकी से आकलन किया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसने अधिकतर जवाब पहले वाले ही दिए। पुलिस उसके जवाबों को पूरी तरह सही नहीं मान रही है। संवाद
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static