सकारात्मक पहलू : मासूम दे रहे कोविड-19 को मात, ज्यादातर स्वस्थ होकर लौटे घर

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 08:37 AM (IST)

सोनीपत (दीक्षित) : कोविड-19 दुनियाभर पर कहर बनकर टूट रहा है। आए दिन पहले दिन का रिकार्ड टूट रहा है। कोरोना के नए मरीज मिलने से लेकर मौत के आंकड़ों तक में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन एक सकारात्मक पहलू है कि हमारे मासूम कोरोना को मात देकर घर लौट रहे हैं। सोनीपत में अब तक मिले 921 संक्रमितों में एक से 5 वर्ष तक ऐसे 28 बच्चे शामिल हैं जो अपने परिजनों की वजह से संक्रमण के लपेटे में आए गए। इनमें से भी 5 बच्चे तो केवल एक साल के हैं।

पिछले 10 दिनों में 18 मासूम ठीक होकर घर लौट चुके हैं जबकि 10 उपचाराधीन हैं जिनमें से 5 केवल 1 साल तक की आयु के हैं। एक साल के एक बच्चे सहित 5 बच्चे ऐसे हैं जो रविवार को संक्रमित पाए गए हैं। बच्चों में किडनी, टी.बी. या अन्य बीमारियों की आशंका बेहद कम होती है जिस कारण उनके फेफड़े बेहद मजबूत और साफ होते हैं। दूसरा, बच्चों में मानसिक रूप से चिंतित होने की संभावना भी नहीं होती जिस कारण वे तेजी से रिकवरी करते हैं। यही कारण है कि बच्चे तेजी से ठीक हो रहे हैं और यह हमारे लिए सुखद पहलू है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static