प्रदीप देशवाल पर हमले मामले में तीन आरोपियों को किया काबू (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 04:18 PM (IST)

रोहतक ( दीपक भारद्वाज): रोहतक पुलिस ने प्रदीप देशवाल के साथ हुई मारपीट एवं हत्या के प्रयास के मामलें में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को काबू किया है। जिनको अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्राथमिक पुछताछ में झगड़े के कारण आईएनसीयू व इनसो के छात्र गुटों में आपसी वर्सचव की लड़ाई बताई जा रही है।

PunjabKesari, pradeep, deswal, police, court, jjp, inso, boy

जांच अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कन्हैली पुल के पास से तीन आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस द्वारा काबू किये गए आरोपी सुशील उर्फ छोटा पुत्र राजपाल गांव आसन, नवीन पुत्र नरेन्द्र गांव डिघल एवं प्रदीप उर्फ मोटा पुत्र जगदीश गांव भैसवान के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से वारदात में प्रयोग किये गये हथियार और वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से पुछताछ की जाएगी।

PunjabKesari, pradeep, deswal, police, court, jjp, inso, boy

गौरतलब है कि चार जनवरी को महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय का छात्र प्रदीप देशवाल अपने भाई के साथ अपने विभाग की तरफ जा रहा था तो 30/40 लड़को ने लाठी, डंडों औऱ हथियारों के साथ प्रदीप पर हमला बोल दिया। सूचना मिलते हुए पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौका पर पहुंच गये थे। पुलिस ने प्रदीप के ब्यान पर 30/40 लड़को के खिलाफ थाना पीजीआई में आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static