"शिक्षा और रोजगार में होगा हर संभव प्रयास..." जींद में प्रदीप गिल का जनता को आश्वासन
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 04:58 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया): जींद शहर के वार्ड नंबर 10 स्थित बैंड मार्केट में बुधवार को एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसे कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने संबोधित किया। उन्होंने जींद में बढ़ रही बेरोजगारी, फिरौती के मामले, बेकार हो रही स्वास्थ्य व्यवस्था, पानी निकासी, सड़क, बिजली और सिंचाई जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में हर संभव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।
प्रदीप गिल ने कहा कि दलित वर्गों के साथ भाजपा सरकार सदैव अनदेखी करती आई है। जींद में चाहे महापुरुषों के नाम से चौक का नामकरण करवाना हो या फिर दलित वर्गों की कोई और मांग हो, भाजपा सरकार ने सदैव उनकी अनदेखी की है। उन्होंने कहा, "मैं आपका भाई, आपका बेटा, आपका साथी सदैव आपका सेवक बनकर कार्य करूंगा।" इस दौरान 5 अगस्त से शुरू होने वाली हमारी पदयात्रा "हरियाणा मांगे हिसाब" को लेकर सभी वार्ड वासियों को न्योता दिया और युवा साथियों से आह्वान किया कि अगर जींद के विकास को लेकर आप चिंतित हैं तो अपने भाई का साथ दें। उन्होंने सभी साथियों की प्रतिबद्धता जताने पर धन्यवाद दिया और कहा कि वे उनके सदा आभारी रहेंगे।
कांग्रेस सेवा दल के नेता भी रहे उपस्थित
इस जनसभा का आयोजन रिंकू अटकान, अमित खरोड, सागर टाक, अश्वनी कांगड़ा द्वारा किया गया था। इस दौरान रामफल दहिया और भाई मोहम्मद अहमद ने संविधान की प्रस्तावना की प्रति देकर और 36 बिरादरी की शान "पगड़ी" पहनाकर प्रदीप गिल को सम्मानित किया। इस जनसभा में कांग्रेस सेवा दल के साथी भाई धर्मेन्द्र ढीलोड़ (सेवा दल जिलाध्यक्ष) और भाई करमचंद, सनी लोहट, परवेज चौहान और नवी बरसोला भी उपस्थित रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)