जींद के गांव खोखरी में प्रदीप गिल का जोरदार स्वागत, ग्रामीणों ने गुलाबी पगड़ी व धन्ना जाट की मूर्ति भेंट की
punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2024 - 10:20 PM (IST)
जींद(अमनदीप पिलानिया): हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए बड़े-बड़े नेताओं का आना जाना लगा है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप गिल जनता के भरोसे अकेले मैदान में डटे हैं। उनकी मेहनत भी रंग ला रही है। आज गिल प्रचार के दौरान गांव खोखरी पहुंचे, जहां उनका ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों द्वारा इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी को गुलाबी पगड़ी पहनाकर व भक्त धन्ना जाट की मूर्ति भेंटकर स्वागत किया।
वहीं मीडिया से बात करते हुए प्रदीप गिल ने कहा खोखरी में आज से पहले मैं लोगों के लिए वोट मांगने आया था। इस बार पहली बार खोखरी गांव में अपने लिए वोट मांगने आया हूं। खोखरी के नौजवानों ने गर्म जोशी से स्वागत किया। फूल मालाओं से स्वागत किया। लड्डुओं से तोलने का काम किया। 36 बिरादरी के लोगों ने ये समर्थन और भरोसा दिलाया कि इस बार इन दोनों परिवारों से दोनों घरानों से छुटकारा चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार मेरे जैसा इनके बीच का आदमी, अपने बीच का आदमी जो है, ये लाना चाहते हैं। गन्ना किसान के चुनाव निशान पर एक-एक साथी ने विश्वास व भरोसा दिलाया कि खोखरी गांव लोग मुहर लगाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)