Haryana Top10 : रेवाड़ी में AIIMS के शिलान्यास की तैयारियां शुरू, 23 सितंबर को PM मोदी आएंगे हरियाणा, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 05:56 AM (IST)

डेस्क : डीसी राहुल हुड्डा ने बैठक के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 सितंबर को स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम के शहीदी दिवस पर माजरा- भालखी में AIIMS का शिलान्यास प्रस्तावित है। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में अभी से प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था दुरुस्त रखने का काम शुरू किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अभी से कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी जाए। इससे संबंधित सभी अधिकारी साइट विजिट करते हुए प्लान बनाकर तैयारियां शुरू कर समय से पहले सभी आवश्यक प्रबंध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में एसपी दीपक सहारण व एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल भी उनके साथ मौजूद रहे।

CM खट्टर का जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ा एक्शन, स्पोर्ट्स ऑफिसर को किया सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

आज हिसार में हांसी के गांव ढाणा में मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के लिए पहुंचे। इस दौरान सीएम ने जन संवाद कार्यक्रम में  जिला खेल अधिकारी के नहीं पहुंचने पर उन्हें  सस्पेंड करने के आदेश दिए । 

 

निर्दलीय MLA बलराज कुंडू ने किया अपनी पार्टी का ऐलान, रखा ये नाम

हरियाणा को आज एक और नई पॉलिटिकल पार्टी मिल गई। महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने अपनी नई पार्टी का हरियाणा जनसेवक पार्टी (हजपा) ऐलान कर दिया। इससे पहले कुंडू जनवरी में पदयात्रा निकालकर लोगों से नई पार्टी को लेकर रायशुमारी कर चुके हैं।

DGP शत्रुजीत कपूर का पुलिस को निर्देश, शिकायत के बाद फीडबैक लेंगे अधिकारी

पुलिस और पब्लिक के बीच में समन्वय स्थापित करने के लिए हरियाणा के डीजीपी ने रोहतक व गुरुग्राम से शिकायत के एक हफ्ते बाद फीडबैक की योजना बनाई है। साथ ही विदेशों में बैठे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ हरियाणा पुलिस मिलकर काम करेगी। 

हरियाणा की सभी जेलों में होगी टेली मेडिसिन सुविधा, कैदियों की डाइट राशि में भी हुआ बदलाव, जानिए

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कैदियों के लिए अनेक प्रकार की घोषणाएं का पिटारा खोलते हुए राज्य की सभी जेलों में कैदियों के लिए टेली  मेडिसिन सुविधा शुरू करने की घोषणा की।

 

पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर ने एकबार फिर थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, रणदीप सुरजेवाला ने ज्वाइन करवाई पार्टी

2005 में कांग्रेस के टिकट से विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने भरत सिंह छौक्कर ने एक बार फिर कांग्रेस में वापसी कर ली है। छौक्कर ने अपने राजनीतिक कैरियर में कुश 6 पार्टियां बदली हैं।

Haryana: श्रमिक के खाते में आए 200 करोड़ रुपए, हक्के-बक्के रह गए लोग, किसने और क्यों डाले, पता नहीं...

हरियाणा के दादरी जिले में हैरान कर देने का मामला सामने आया है। जहां गांव बेरला निवासी श्रमिक के बैंक खाते में 200 करोड़ रुपए आए हैं, पैसे बैंक खाते में आने की जानकारी मिली तो जहां श्रमिक के होश उड़ गए। 

सड़क को लेकर चल रहे धरने का ढांडा ने किया समर्थन, कहा- मांगे नहीं मानी तो अधिकारियों के घर पर देंगे धरना

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा गुरुरवार को सोनीपत दौरे पर आए हुए हैं। इस दौरान ढांडा ने सोनीपत में सड़क ना बनने पर धरने पर बैठे लोगों को और आशा वर्करों के धरने को अपना समर्थन दिया। 

दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- ना कांग्रेस रहेगी और ना ही India महागठबंधन (VIDEO)

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज दादरी के गांव काकड़ोली सरदारा में श्री राधा कृष्ण की मूर्ति का अनावरण किया और मंदिर परिसर में आयोजित हवन में आहुति डालते हुए प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी। 

INDIA और भारत नाम विवाद को लेकर बोले विज, राष्ट्रीय गान में भी "भारत भाग्य विधाता" लिखा है, तो फिर इसपे एतराज क्यों

देश में इंडिया और भारत नाम को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) को करारा जवाब दिया है।  

Murder: पूर्व सरपंच की सिर में गोलियां मारकर हत्या, बाइक रुकवाकर की वारदात

र रात ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया का गांव गोलियों की गूंज से दहल उठा।  सोनीपत के गांव नाहरी में पूर्व सरपंच की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static