Haryana में प्राथमिक शिक्षकों की इस महीने होगी ट्रांसफर, सरकार ने नई डेट की जारी

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 08:23 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में कई वर्षों से अपनी बदली का सपना देख रहे प्राथमिक शिक्षकों को अभी 2 महीने तक इंतजार करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव यशपाल यादव ने भरोसा दिलाया है कि अक्टूबर तक शिक्षकों के सामान्य स्थानांतरण कर दिए जाएंगे। सरकार ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों के हस्तांतरण की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी।

हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष हरिओम राठी और कोषाध्यक्ष चतर सिंह सहित पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उन्होंने ट्रांसफर को लेकर मुख्यमंत्री के उप प्रधान को मांग पत्र सौंप दिया है। इस मांग पत्र में सभी प्राथमिक विद्यालयों में मुख्य शिक्षक का पद स्वीकृत कर मुख्य शिक्षक पदोन्नत करने, स्वीपर लगाने, छात्र शिक्षक अनुपात 25:1 करने, शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न करवाने, प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति में 50 प्रतिशत अंकों की शर्त को हटाकर एसीपी लगाने और सभी लंबित पदोन्नतियों को तुरंत करने की मांग की गई है।

इसके अलावा मेडिकल लीव, कला शिक्षकों व पीटीआई की तरह स्कूल प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नति कोटा, कैशलेस इलाज, हेड टीचर से मौलिक मुख्याध्यापक का पदोन्नति कोटा निर्धारित करने, ट्रांसफर पालिसी में संशोधन कर सेवा अवधि के अंकों की गणना करने और पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की गई है।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static